Get App

Vedanta Shares: पुराना टारगेट छुआ ही नहीं, ब्रोकरेज ने 20% और बढ़ा दिया, इस कारण वेदांता पर खेला दांव

Vedanta News: वेदांता के शेयरों ने अभी पिछला टारगेट प्राइस भी छुआ नहीं है और ब्रोकरेज ने इसे 20 फीसदी और बढ़ा दिया। दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता पर ब्रोकरेज का भरोसा बना हुआ है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसके ओडिशा के झारसुगुडा में एलुमिनियम और राजस्थान के दरीबा में जिंक के माइन और स्मेल्टर का दौरा किया। इसके बाद ब्रोकरेज फर्म ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 18, 2024 पर 11:11 AM
Vedanta Shares: पुराना टारगेट छुआ ही नहीं, ब्रोकरेज ने 20% और बढ़ा दिया, इस कारण वेदांता पर खेला दांव
लागत में कटौती और एलुमिनियन-जिंक की वॉल्यूम ग्रोथ के साथ-साथ कारोबार के डीमर्जर के चलते ब्रोकरेज का Vedanta पर पॉजिटिव रुझान बना हुआ है।

Vedanta News: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता पर ब्रोकरेज का भरोसा बना हुआ है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसके ओडिशा के झारसुगुडा में एलुमिनियम और राजस्थान के दरीबा में जिंक के माइन और स्मेल्टर का दौरा किया। इसके बाद ब्रोकरेज फर्म ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी। सिर्फ यही नहीं, ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी 20 फीसदी बढ़ा दिया है। खास बात ये है कि अभी पिछला टारगेट प्राइस भी शेयरों ने छुआ नहीं है। फिलहाल BSE पर यह 447.10 रुपये के भाव (Vedanta Share Price) पर है। इस साल यह करीब 75 फीसदी मजबूत हुआ है।

Vedanta का क्या है टारगेट प्राइस?

नुवामा ने वेदांता में निवेश के लिए टारगेट प्राइस 644 रुपये कर दिया है। पहले इसमें निवेश का टारगेट प्राइस 542 रुपये था और पिछले महीने 22 मई 2024 को यह 506.85 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। पिछले साल 28 सितंबर 2023 को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 207.85 रुपये पर था।

वेदांता पर ब्रोकरेज क्यों है पॉजिटिव?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें