Vesuvius India Dividend: वेसुवियस इंडिया लिमिटेड ने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट की भी घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड की 26 जनवरी को हुई मीटिंग में इस बारे में फैसला लिया गया। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष फॉलो करती है और वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 14.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 मई 2025 है।
