Vesuvius India Stock Price: वेसुवियस इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 20 फरवरी को दिन में लगभग 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 3892.60 रुपये के हाई तक गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 3795 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसका बोर्ड 26 फरवरी को मीटिंग करने वाला है। इसमें 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट के प्रपोजल पर विचार किया जा सकता है।
