VIP Industries Shares Price : VIP इंडस्ट्रीज में आज करीब पांच फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दरअसल कंपनी के प्रोमोटर्स कंट्रोलिंग हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म और कुछ बड़े निवेशकों को बेचने का करार किया है। मौजूदा प्रोमोटर दिलीप पिरामल हिस्सा बेच रहे हैं। प्रोमोटर ग्रुप की 7 कंपनियां हिस्सेदारी बेच रही हैं। नए निवेशकों को मैनेजमेंट कंट्रोल मिलेगा। दिलीप पिरामल चेयरमैन एमिरेट्स बनें रहेंगे। इस डील के तहत 388 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 32 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी। यह डील 1763 करोड़ रुपए की है।