Virtuoso Optoelectronics के शेयरों में आज लगभग 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 173.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। इंट्राडे ट्रेड में यह स्टॉक आज BSE पर एक समय पर 186 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। दरअसल, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया फर्म में 5 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। कंपनी के बोर्ड ने आशीष कचोलिया और अन्य को प्रिफरेंशियल रूट के ज़रिए इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इस ऐलान के बाद ही आज कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। पिछले एक सप्ताह में, S&P BSE सेंसेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में इस स्टॉक में 25 प्रतिशत की रैली आई है।