Get App

Virtuoso Optoelectronics के शेयरों में 10% की दमदार रैली, इश्यू प्राइस से 208% चढ़ चुका है स्टॉक, क्या है वजह

Virtuoso Optoelectronics को15 सितंबर 2022 को बीएसई-एसएमई एक्सचेंज में लिस्ट किया गया था। इसका इश्यू प्राइस 56 रुपये प्रति शेयर था। आज के समय में यह स्टॉक 173.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि इश्यू प्राइस के मुकाबले इसमें 208 फीसदी की तेजी आ चुकी है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jan 31, 2023 पर 7:43 PM
Virtuoso Optoelectronics के शेयरों में 10% की दमदार रैली, इश्यू प्राइस से 208% चढ़ चुका है स्टॉक, क्या है वजह
Virtuoso Optoelectronics के शेयरों में आज लगभग 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है

Virtuoso Optoelectronics के शेयरों में आज लगभग 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 173.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। इंट्राडे ट्रेड में यह स्टॉक आज BSE पर एक समय पर 186 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। दरअसल, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया फर्म में 5 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। कंपनी के बोर्ड ने आशीष कचोलिया और अन्य को प्रिफरेंशियल रूट के ज़रिए इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इस ऐलान के बाद ही आज कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। पिछले एक सप्ताह में, S&P BSE सेंसेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में इस स्टॉक में 25 प्रतिशत की रैली आई है।

30 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में वर्चुओसो ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि बोर्ड ने 142.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 24.2 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने आशीष कचोलिया और बंगाल फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 12.3 लाख इक्विटी शेयर (कुल इक्विटी का 5.38 फीसदी पोस्ट अलॉटमेंट) जारी करने की मंजूरी दी।

इश्यू प्राइस से 208% चढ़ चुका है शेयर

इस स्टॉक को 15 सितंबर 2022 को बीएसई-एसएमई एक्सचेंज में लिस्ट किया गया था। इसका इश्यू प्राइस 56 रुपये प्रति शेयर था। आज के समय में यह स्टॉक 173.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि इश्यू प्राइस के मुकाबले इसमें 208 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसका मतलब है कि आईपीओ के समय इश्यू प्राइस पर शेयर करने वाले निवेशकों की रकम 3 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है। वहीं, लिस्टिंग प्राइस की तुलना में इसमें महज 4 महीने में ही 50% की तेजी आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें