Get App

55% तक बढ़ सकता है यह शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने इस कारण दी 'Buy' की सलाह, भाव ₹150 से कम

Vishal Mega Mart Shares: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के शेयरों को ‘खरीदें (Buy)’ की रेटिंग कवर करना शुरू किया है। साथ ही इसके लिए 165 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 20% अधिक है। इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल ने ब्रोकरेज ने शेयर का बुल केस टारगेट 210 रुपये तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 55% तक की तेजी का संकेत देता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 9:39 AM
55% तक बढ़ सकता है यह शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने इस कारण दी 'Buy' की सलाह, भाव ₹150 से कम
Vishal Mega Mart Shares: मोतीलाल ओसवाल ने विशाल मेगा मार्ट को एक "यूनिक रिटेलर" बताया है

Vishal Mega Mart Shares: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के शेयरों को ‘खरीदें (Buy)’ की रेटिंग कवर करना शुरू किया है। साथ ही इसके लिए 165 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 20% अधिक है। इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल ने ब्रोकरेज ने शेयर का बुल केस टारगेट 210 रुपये तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 55% तक की तेजी का संकेत देता है।

मोटिलाल ओसवाल का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच विशाल मेगा मार्ट की रेवेन्यू ग्रोथ रेट 22.5% (CAGR) रह सकता है। बुल केस में ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्जिन को 15.2% तक बढ़ते देखा जा सकता है, जो बेस केस के मुकाबले 50 बेसिस पॉइंट अधिक है। हालांकि, ब्रोकरेज ने बेयर केस में 120 रुपये प्रति शेयर का टारगेट भी दिया है, जो मंगलवार के बंद भाव से करीब 12% की गिरावट दिखाता है।

टियर-2 और उससे आगे के भारत पर फोकस

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, देश के कुल रिटेल खर्च का करीब 74% हिस्सा देश के टियर-2 और उससे छोटे शहरों से आता है, जो अभी भी काफी हद तक अनऑर्गनाइज्ड रिटेल सेगमेंट के नियंत्रण में है। लेकिन अब ब्रांड जागरूकता, ऑर्गनाइज्ड रिटेल की पहुंच और बेहतर क्वालिटी वाले उत्पादों की मांग बढ़ने से, अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी ऑर्गनाइज्ड रिटेल की मांग तेजी से बढ़ रही है। ब्रोकरेज ने कहा कि विशाल मेगा मार्ट ऐसे ही बढ़ते कंज्म्पशन और आकांक्षाओं वाले भारत का प्रतिनिधित्व करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें