Get App

Stocks to BUY: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आ सकती है 24% तक तेजी, JM फाइनेंशियल ने दी 'Buy' रेटिंग

Vishal Mega Mart Shares: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 175 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा भाव से लगभग 24% तक की तेजी का संकेत देता है। JM फाइनेंशयिल का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट संगठित रिटेल सेक्टर में लंबी दौड़ का घोड़ा साबित हो सकता है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 7:27 PM
Stocks to BUY: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आ सकती है 24% तक तेजी, JM फाइनेंशियल ने दी 'Buy' रेटिंग
Vishal Mega Mart Shares: JM फाइनेंशियल का अनुमान है कि कंपनी अगले 15 सालों में लगभग 1,500 नए स्टोर जोड़ सकती है

Vishal Mega Mart Shares: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 175 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा भाव से लगभग 24% तक की तेजी का संकेत देता है। JM फाइनेंशयिल का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट की मजबूत ग्रोथ क्षमता, बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी, आक्रामक विस्तार योजनाएं और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन इसे संगठित रिटेल सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

जून तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट के पास देश के 472 शहरों में 717 स्टोर है, जो देश के 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ है। कंपनी का 70% से ज्यादा रेवेन्यू टियर-2 और छोटे शहरों से आता है।

जेएम फाइनेंशियल ने कंपनी विशाल मेगा मार्ट ने बाजार में जो अपनी अलग पहचान बनाई है, उसके पीछे कंपनी के बेहतरीन प्रोडक्ट मिक्स और कम पेनट्रेंशन वाले बाजारों में रणनीतिक उपस्थिति को सबसे अधिक श्रेय है। कंपनी के प्रोडक्ट मिक्स में 44% अपैरल, 28% FMCG और करीब 28% जनरल मर्चेंडाइज है।

करीबकी 73% बिक्री प्राइवेट लेबल प्रोडक्ट्स से होती है, जिससे मार्जिन बेहतर बनता है। एसेट-लाइट मॉडल के कारण कंपनी तेजी से अपने स्टोर की संख्या का विस्तार कर पा रही है और राइवल कंपनियों की तुलना में बेहतर रिटर्न कमा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें