Vishal Mega Mart Shares: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 175 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मौजूदा भाव से लगभग 24% तक की तेजी का संकेत देता है। JM फाइनेंशयिल का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट की मजबूत ग्रोथ क्षमता, बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी, आक्रामक विस्तार योजनाएं और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन इसे संगठित रिटेल सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।