वित्तीय दबावों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) 7 हजार करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए उसने बैंकों से संपर्क साधा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कर्ज के अधिकतर हिस्से का इस्तेमाल इंडस टॉवर्स (Indus Towers) के कुछ बकाए का चुकता करना है। वहीं जानकारी के मुताबिक वोडाफोन आइडिया बैंकों के पास कर्ज हासिल करने के लिए पहुंची तो है लेकिन अभी तक इसे लेकर अंतिम रूप से कुछ तय नहीं हुआ है। इसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है और कर्ज को लेकर कुछ तय नहीं होने के चलते शेयर एक फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 7.77 रुपये के भाव (Vodafone Idea Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।