वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया (Voda Idea) के शेयर पिछले दो कारोबारी दिन में 28 फीसदी से अधिक चढ़े थे। आज फिर इंट्रा-डे में BSE पर यह 4 फीसदी से अधिक उछलकर 16.99 रुपये से 17.78 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि फिर एकाएक कंपनी का एक बयान आया और शेयर धड़ाम से फिसल गए। दिन के आखिरी में यह 5.65 फीसदी की गिरावट के साथ 16.03 रुपये के भाव (Voda Idea Share Price) पर बंद हुआ। एक कारोबारी दिन पहले 1 जनवरी 2024 को यह एक साल के हाई 18.42 रुपये पर पहुंच गया था। इसका फुल मार्केट कैप 78,033.54 करोड़ रुपये है।