Vodafone idea News: वोडाफोन में आज जोरदार तेजी दिखी। दरअसल कंपनी को सरकार से AGR पर राहत मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक अगले 1 से 2 महीने के अंदर इस पर फैसला हो सकता है। सरकार कई विकल्पों पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार के पास राहत देने के कई विकल्प खुले हैं। सरकार कंपनी को पेमेंट करने के लिए 20 साल का समय दे सकती है। बता दें कि कंपनी को AGR का 83,400 करोड़ रुपए चुकाना है। इस टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य आदित्य सिंधिया का एक अहम बयान आया है। इससे भी वोडाफोन को सपोर्ट मिला है। टेलीकॉम मंत्री ने कहा है कि टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा रहना जरूरी है। टेलीकॉम सेक्टर में डुओपॉली नहीं होगी।