Voda Idea Crisis: देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया सरकारी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से राहत मांगी है। दरअसल, वोडाफोन आइडिया ने सरकार से $9.76 बिलियन के बकाये पर ब्याज और जुर्माना माफ करने की गुहार लगाई थी, जिसे सरकार ने ठुकरा दिया है। अब वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि संवेदनशील दूरसंचार क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक हित में सरकार को राहत देने का निर्देश दिया जाए।
