वोडाफोन आइडिया का बुरा वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 24 फरवरी को यह स्टॉक 1 फीसदी गिरकर 7.97 रुपये पर आ गया। बीते एक महीने में यह स्टॉक करीब 16 फीसदी टूटा है। बीते छह महीनों में करीब 50 फीसदी टूटा है। जिन निवेशकों ने इस स्टॉक पर 10-11 के रुपये के भाव पर दांव लगाया था, वे काफी निराश हैं। उन्हें इस स्टॉक में रिकवरी की उम्मीद नहीं दिख रही है। ऐसे निवेशकों के लिए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट काफी अहम है।