Get App

Vodafone Idea का शेयर क्या 5 रुपये पर आ जाएगा? जानिए मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में क्या बताया है

वोडाफोन आइडिया लगातार रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी प्रतिद्वंद्बी कंपनियों से पिछड़ रही है। कंपनी टैरिफ में तीन बार इजाफा कर चुकी है। लेकिन, इसका ज्यादा फायदा मिलता नहीं दिख रहा है। ग्राहक लगातार वोडाफोइन आइडिया से नाता तोड़ रहे हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 12:00 PM
Vodafone Idea का शेयर क्या 5 रुपये पर आ जाएगा? जानिए मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में क्या बताया है
बीते एक महीने में यह स्टॉक करीब 16 फीसदी टूटा है। बीते छह महीनों में करीब 50 फीसदी टूटा है।

वोडाफोन आइडिया का बुरा वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 24 फरवरी को यह स्टॉक 1 फीसदी गिरकर 7.97 रुपये पर आ गया। बीते एक महीने में यह स्टॉक करीब 16 फीसदी टूटा है। बीते छह महीनों में करीब 50 फीसदी टूटा है। जिन निवेशकों ने इस स्टॉक पर 10-11 के रुपये के भाव पर दांव लगाया था, वे काफी निराश हैं। उन्हें इस स्टॉक में रिकवरी की उम्मीद नहीं दिख रही है। ऐसे निवेशकों के लिए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट काफी अहम है।

टैरिफ में वृद्धि का ज्यादा फायदा नहीं मिला

मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जब तक Vodafone Idea का बिजनेस स्टैबलाइज नहीं हो जाता है, कंपनी के लिए लंबी अवधि में अपना वजूद बनाए रखना मुश्किल है। पिछले हफ्ते के अंत में ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि टैरिफ में की गई वृद्धि का सीमित फायदा Vodafone Idea को मिला है। इसकी वजह यह है कि कंपनी का सब्सक्राइबर मिक्स खराब है। इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या लगातार घट रही है।

तीन बार टैरिफ बढ़ा चुकी है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें