Vodafone Idea Share price : पिछले 6 महीनों में रिटेल निवेशकों को वोडाफोन आइडिया ने बहुत ज्यादा दर्द दिया है। इस स्टॉक में भारी संख्या में रिटेल निवेशक फंसे हुए हैं। आज ये शेयर 3.5 फीसदी चढ़ा है। फिलहाल ये 8.62 रुपए के आसपास दिख रहा है। सवाल ये है कि क्या यह स्टॉक फंसे शेयरों को अपने खरीद भा पर बाहर निकलने का मौका देगा। इस सवाल का जवाब देते हुए जियोजीत फाइनेंशियल्स के गौरांग शाह ने कहा कि इस स्टॉक में उन्ही लोगों को निवेश की सलाह है जिनके पास जोखिम उठाने क्षमता बहुत ज्यादा हो। अगर आपका दिल कमजोर है तो इस शेयर से दूर रहें।