Get App

Vodafone Idea Share News: आज स्टॉक में दिखी 3.5% की तेजी, क्या FPO निवेशकों मिलेगा Exit का रास्ता

Vodafone Idea Share :वोडाफोन आइडिया की आज की चाल पर नजर डालें तो 3.15 बजे के आसपास ये शेयर 0.01 रुपए यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 8.34 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 8.67 रुपए और दिन का लो 8.21 रुपए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 3:29 PM
Vodafone Idea Share News: आज स्टॉक में दिखी 3.5% की तेजी, क्या FPO निवेशकों मिलेगा Exit का रास्ता
जियोजीत फाइनेंशियल्स के गौरांग शाह ने कहा अगर आपका लंबी अवधि का नजरिया है तो ये शेयर 16-17 रुपए के आसपास जाता दिख सकता है

Vodafone Idea Share price : पिछले 6 महीनों में रिटेल निवेशकों को वोडाफोन आइडिया ने बहुत ज्यादा दर्द दिया है। इस स्टॉक में भारी संख्या में रिटेल निवेशक फंसे हुए हैं। आज ये शेयर 3.5 फीसदी चढ़ा है। फिलहाल ये 8.62 रुपए के आसपास दिख रहा है। सवाल ये है कि क्या यह स्टॉक फंसे शेयरों को अपने खरीद भा पर बाहर निकलने का मौका देगा। इस सवाल का जवाब देते हुए जियोजीत फाइनेंशियल्स के गौरांग शाह ने कहा कि इस स्टॉक में उन्ही लोगों को निवेश की सलाह है जिनके पास जोखिम उठाने क्षमता बहुत ज्यादा हो। अगर आपका दिल कमजोर है तो इस शेयर से दूर रहें।

गौरांग ने आगे कहा कि अगर आपके पास जोखिम उठाने का जिगर है तो इस शेयर में लंबी अवधि के नजरिए से 16-17 रुपए के टारगेट के लिए निवेश करें। उन्होंने बताया की जब 11 रुपए पर इसका एफपीओ आया था तो भी जियोजीत फाइनेंशियल्स ने एफपीओ नोट में इसमें निवेश करने की सलाह दी थी। उन्होंने आगे कहा कि इस स्टॉक में बहुत सारे लोग फंसे हुए हैं। इसलिए जैसे ही ये शेयर 12-13 रुपए के आसपास जाएगा, इसमें फिर से बिकवाली का दबाव बढ़ेगा। लेकिन अगर आपका लंबी अवधि का नजरिया है तो ये शेयर 16-17 रुपए के आसपास जाता दिख सकता है।

एक दो दिन में ही बंपर कमाई के लिए इन दो शेयरों पर लगाएं दांव, इंडेक्स में उछाल पर बिकवाली की रणनीति करेगी काम

वोडाफोन आइडिया की आज की चाल पर नजर डालें तो 3.15 बजे के आसपास ये शेयर 0.01 रुपए यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 8.34 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 8.67 रुपए और दिन का लो 8.21 रुपए है। स्टॉक का शेयर वॉल्यूम 976,457,598 और मार्केट कैप 58,129 रुपए पर दिख रहा है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 20.84 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 1.21 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि 1 साल में इसने 36.98 फीसदी और तीन साल में 23.23 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें