Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 6 सितंबर को कारोबार शुरू होते ही 14% तक की भारी गिरावट आई। यह गिरावट विदेशी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की एक रिपोर्ट के बाद देखी गई, जिसमें उसने वोडाफोन आइडिया के वैल्यूएशन पर चिंता जताई थी। ब्रोकरेज ने वोडाफोन आइडिया के शेयर को 'Sell (बेचें)' की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस सिर्फ 2.5 रुपये तय किया है। यह वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 83 फीसदी की भारी गिरावट का अनुमान जताता है।