Voda Idea Shares: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। पिछले 10 कारोबारी दिनों में 9 कारोबारी दिन यह लाल रहा। आज भी इसमें बिकवाली का दबाव है और एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी तो इसमें और गिरावट आनी बाकी है। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 7.73 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.16 फीसदी फिसलकर 7.70 रुपये पर आ गया था। दस कारोबारी दिनों में यह 6 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।