Get App

Voda Idea Shares: सावधान! 10 में से 9 कारोबारी दिन टूटे शेयर, अभी तो और गिरेगा भाव

Voda Idea Shares: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। पिछले 10 कारोबारी दिनों में 9 कारोबारी दिन यह लाल रहा। आज भी इसमें बिकवाली का दबाव है और एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी तो इसमें और गिरावट आनी बाकी है। जानिए कि इसके शेयरों में अभी कितनी गिरावट बाकी है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 3:45 PM
Voda Idea Shares: सावधान! 10 में से 9 कारोबारी दिन टूटे शेयर, अभी तो और गिरेगा भाव
ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने Voda Idea की रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती भी की है।

Voda Idea Shares: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। पिछले 10 कारोबारी दिनों में 9 कारोबारी दिन यह लाल रहा। आज भी इसमें बिकवाली का दबाव है और एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी तो इसमें और गिरावट आनी बाकी है। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 7.73 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.16 फीसदी फिसलकर 7.70 रुपये पर आ गया था। दस कारोबारी दिनों में यह 6 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।

Voda Idea में आगे क्या है रुझान?

ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने वोडा आइडिया की रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती भी की है। एचएसबीसी ने इसके टारगेट प्राइस को 7.1 रुपये से घटाकर 6.5 रुपये कर दिया है यानी कि अभी के एक साल के निचले स्तर 6.60 रुपये से और नीचे आ सकता है। ब्रोकरेज ने अब जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से 16 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इसे कवर करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से सिर्फ चार ने ही इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि पांच ने होल्ड और 12 ने सेल रेटिंग दी है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें