Voltas Share Price: टाटा ग्रुप की एसी-फ्रिज बेचने वाली कंपनी वोल्टास के शेयरों का लेन-देन आज भारी गिरावट के साथ शुरू ही हुआ। जून तिमाही के कमजोर कारोबारी नतीजे पर इसमें बिकवाली का भारी दबाव दिखा और बिकवाली की होड़ में भाव करीब 8% टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और आज बीएसई पर यह 4.58% की गिरावट के साथ ₹1244.00 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.79% फिसलकर ₹1202.20 के भाव तक आ गया था। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसकी होल्डिंग को बरकरार तो रखा है लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 20 सितंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹1946.20 पर था जिससे 5 महीने में यह 41.65% फिसलकर 1 फरवरी 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹1135.55 पर आ गया था।