अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स ने क्रिस्टलाइन सिलिकॉन फोटोवोल्टिक सेल्स के एंटीडंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी जांच शुरू की है। इस जांच ने भारत में भी खलबली मचा दी। इसके चलते वारी एनर्जीज ( Waaree Energies) और प्रीमियम एनर्जीज (Premier Energies) के शेयर धड़ाम से गिर गए और 5% तक टूट गए। वारी एनर्जीज की बात करें तो बीएसई पर यह इंट्रा-डे में 5.24% टूटकर ₹2922.65 तक आ गया तो प्रीमियर एनर्जीज के शेयर भी 2.65% फिसलकर ₹988.65 तक आ गए। निचले स्तर पर खरीदारी से भी शेयर संभल नहीं पाए हैं। आज वारी एनर्जीज के शेयर 4.61% की गिरावट के साथ ₹2942.25 पर बंद हुए हैं तो प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 1.29% की फिसलन के साथ ₹1002.50 पर।