Get App

अमेरिका में शुरू हुई यह जांच, धड़ाम हो गए Waaree और Premier Energies के शेयर

वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के शेयर आज बिकवाली की तगड़ी आंधी में धड़ाम से गिर गए। यह आंधी अमेरिका से इन कंपनियों के हिसाब से एक बैड न्यूज के चलते आई है। जानिए कि अमेरिका में ऐसा क्या हुआ कि उसका झटका समंदर पार यहां घरेलू मार्केट में वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों पर दिखा?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 4:24 PM
अमेरिका में शुरू हुई यह जांच, धड़ाम हो गए Waaree और Premier Energies के शेयर
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स ने क्रिस्टलाइन सिलिकॉन फोटोवोल्टिक सेल्स के एंटीडंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी जांच शुरू की तो भारत में वारी एनर्जीज ( Waaree Energies) और प्रीमियम एनर्जीज (Premier Energies) के शेयर धड़ाम से गिर गए।

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स ने क्रिस्टलाइन सिलिकॉन फोटोवोल्टिक सेल्स के एंटीडंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी जांच शुरू की है। इस जांच ने भारत में भी खलबली मचा दी। इसके चलते वारी एनर्जीज ( Waaree Energies) और प्रीमियम एनर्जीज (Premier Energies) के शेयर धड़ाम से गिर गए और 5% तक टूट गए। वारी एनर्जीज की बात करें तो बीएसई पर यह इंट्रा-डे में 5.24% टूटकर ₹2922.65 तक आ गया तो प्रीमियर एनर्जीज के शेयर भी 2.65% फिसलकर ₹988.65 तक आ गए। निचले स्तर पर खरीदारी से भी शेयर संभल नहीं पाए हैं। आज वारी एनर्जीज के शेयर 4.61% की गिरावट के साथ ₹2942.25 पर बंद हुए हैं तो प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 1.29% की फिसलन के साथ ₹1002.50 पर।

क्यों शुरू हुई है अमेरिका में जांच?

अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स क्रिस्टलाइन सिलिकॉन फोटोवोल्टिक सेल्स की एंटीडंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी जांच शुरू की है। इसमें यह चेक किया जा रहा है कि कहीं इन्हें इंडोनेशिया, भारत और पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (लाओस) में असेंबल तो नहीं किया गया है। अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट की साइट पर मौजूद नोट के मुताबिक भारत अपने सोलर सेल को 123% मार्जिन और 2% के सब्सिडी रेट से अमेरिकी में डंप कर रहा है। जो जांच चल रही है, उसमें भारतीय सोलर सेल की अमेरिका में एंट्री को लेकर शुरुआती रिपोर्ट 2 सितंबर 2025 को जारी होगी।

Waaree और Premier Energies को क्यों लगा झटका?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें