Get App

Waaree Energies Shares: 17.6 करोड़ डॉलर का एक ऑर्डर और जमकर होने लगी शेयर खरीद, कीमत 8% चढ़ी

Waaree Energies Share Price: जिस कंपनी से वारी सोलर अमेरिकाज को ऑर्डर मिला है, वह अमेरिका में यूटिलिटी स्केल सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स की एक जानीमानी डेवलपर, ओनर और ऑपरेटर है। हाल ही में वारी एनर्जीज के बोर्ड ने कामत ट्रांसफॉर्मर्स प्राइवेट लिमिटेड की 293 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 29, 2025 पर 11:26 PM
Waaree Energies Shares: 17.6 करोड़ डॉलर का एक ऑर्डर और जमकर होने लगी शेयर खरीद, कीमत 8% चढ़ी
पिछले एक महीने में Waaree Energies का शेयर 11 प्रतिशत और 3 महीनों में 38 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Waaree Energies Stock Price: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में 29 मई को 8 प्रतिशत की तेजी आई। कारोबार बंद होने पर शेयर 3018.30 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Waaree Solar Americas को 17.6 करोड़ डॉलर का एक ऑर्डर मिला है। भारतीय करेंसी में यह 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का होता है।

ऑर्डर 586 MW के सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई के लिए है। जिस कंपनी से वारी सोलर अमेरिकाज को ऑर्डर मिला है, वह अमेरिका में यूटिलिटी स्केल सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स की एक जानीमानी डेवलपर, ओनर और ऑपरेटर है। मॉड्यूल्स की सप्लाई वित्त वर्ष 2026-27 से शुरू होनी है।

3 महीनों में शेयर 38 प्रतिशत चढ़ा

Waaree Energies का शेयर 29 मई को बीएसई पर 2797 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 8.6 प्रतिशत चढ़कर 3039.95 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 86700 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के ​पास 64.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को लिस्ट हुए थे। पिछले एक महीने में शेयर 13 प्रतिशत और 3 महीनों में 40 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें