Waaree Energies Stock Price: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में 29 मई को 8 प्रतिशत की तेजी आई। कारोबार बंद होने पर शेयर 3018.30 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Waaree Solar Americas को 17.6 करोड़ डॉलर का एक ऑर्डर मिला है। भारतीय करेंसी में यह 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का होता है।
