Get App

Waaree Energies Share Price: 9 दिनों में 44% की तेजी के बाद जमकर मुनाफावसूली, शेयर फिर छू पाएगा रिकॉर्ड हाई लेवल?

Waaree Energies Share Price: लगातार नौ कारोबारी दिनों में करीब 44 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी और छह महीने के शेयरहोल्डर्स लॉक-इन 25 अप्रैल को खत्म होने के चलते आज जमकर मुनाफावसूली हुई। इंट्रा-डे में यह 6 फीसदी टूट गया। जानिए कि वारी एनर्जीज के शेयरों को लेकर आगे क्या रुझान है? इसके शेयर एक बार फिर रिकॉर्ड हाई छू पाएंगे? अभी यह रिकॉर्ड हाई से करीब 24 फीसदी नीचे है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 4:13 PM
Waaree Energies Share Price: 9 दिनों में 44% की तेजी के बाद जमकर मुनाफावसूली, शेयर फिर छू पाएगा रिकॉर्ड हाई लेवल?
Waaree Energies Share Price: सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा।

Waaree Energies Share Price: सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। लगातार नौ कारोबारी दिनों में करीब 44 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी के बाद निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की जिसके चलते शेयर 6 फीसदी टूट गए। निचले स्तर पर शेयरों ने संभलने की कोशिश की लेकिन दिन के आखिरी तक ये संभल नहीं पाए। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 5.51 फीसदी की गिरावट के साथ 2840.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.03 फीसदी टूटकर 2825.00 रुपये तक आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले यह मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर करीब 15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था और इंट्रा-डे में करीब 19 फीसदी ऊपर चढ़ा था।

Waaree Energies को लेकर क्या है ब्रोकरेज फर्मों की राय?

Nuvama

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वारी एनर्जीज को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके मजबूत कारोबारी आउटलुक को देखते हुए टारगेट प्राइस को 2805 रुपये से बढ़ाकर 3622 रुपये कर दिया है। हालांकि यह टारगेट प्राइस भी लिस्टिंग के बाद के एनएसई पर 3743 रुपये के रिकॉर्ड हाई से कभी नीचे है। मार्च तिमाही में नुवामा का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 920 रुपये के रिकॉर्ड लेवल और मुनाफा भी 620 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर था। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन सालाना आधार पर 8.79 फीसदी उछलकर 23% पर पहुंच गया। नुवामा का कहना है कि वारी एनर्जीज का फ्री कैश फ्लो वित्त वर्ष 2027 तक पॉजिटिव हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें