Waaree Energies Share Price: सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। लगातार नौ कारोबारी दिनों में करीब 44 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी के बाद निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की जिसके चलते शेयर 6 फीसदी टूट गए। निचले स्तर पर शेयरों ने संभलने की कोशिश की लेकिन दिन के आखिरी तक ये संभल नहीं पाए। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 5.51 फीसदी की गिरावट के साथ 2840.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.03 फीसदी टूटकर 2825.00 रुपये तक आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले यह मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर करीब 15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था और इंट्रा-डे में करीब 19 फीसदी ऊपर चढ़ा था।
