Waaree Energies Stock Price: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में लिस्टिंग के बाद पहली बार गिरावट आई। 7 नवंबर को कीमत 7 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आई है। शेयर 28 अक्टूबर 2024 को IPO के अपर प्राइस बैंड 1503 रुपये से लगभग 70 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। BSE पर इसकी शुरुआत ₹2550.00 और NSE पर ₹2500 रुपये पर हुई थी।
