आज शाम 4 बजे के आसपास एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 1.18 फीसदी और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 1.46 फीसदी गिरा था। वहीं, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज वायदा 1.17 फीसदी फिसला था। इससे संकेत मिलता है कि आज अमेरिकी इक्विटी मार्केट की कमजोर शुरुआत होगी। भू-राजनीतिक तनावों के चलते तेल की कीमतों में तेजी आई है। अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 3.93 डॉलर या 5.8 प्रतिशत बढ़कर 71.97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड 3.82 डॉलर बढ़कर 73.18 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आ रहा है।