सोमवार को वॉल स्ट्रीट स्टॉक फ्यूचर्स में उछाल आया, डॉलर में तेजी आई और सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। इसकी अहम वजह रही ट्रेड और टैरिफ पर बातचीत को लेकर अमेरिका और चीन में बनी आपसी सहमति। अमेरिका और चीन एक-दूसरे के सामान पर लगाए गए भारी टैरिफ में से अधिकतर पर 90 दिन की रोक लगाने के लिए तैयार हो गए हैं। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर ने कहा कि अमेरिका ने चीनी सामान पर 145 प्रतिशत की टैरिफ रेट को घटाकर 30 प्रतिशत करने, जबकि चीन ने अमेरिकी सामान पर अपने टैरिफ घटाकर 10 प्रतिशत करने पर सहमति जताई है।
