Get App

Warren Buffett: वॉरेन बफे को बड़ा झटका! Kraft Heinz में डूबे ₹31600 करोड़, जानें पूरा मामला

Warren Buffett: दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की Berkshire Hathaway ने Kraft Heinz में ₹31,600 करोड़ का नुकसान बुक किया, जबकि निवेश अब भी फायदे में है। फिर कंपनी ने घाटा क्यों दिखाया? वजह बना एक खास अकाउंटिंग नियम और रणनीतिक बदलाव। जानिए पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 10:36 PM
Warren Buffett: वॉरेन बफे को बड़ा झटका! Kraft Heinz में डूबे ₹31600 करोड़, जानें पूरा मामला
Warren Buffett: वॉरेन बफे की Berkshire Hathaway का मानना है कि अब Kraft Heinz के जल्द नहीं ऊपर जाने वाले हैं।

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) को निवेश की दुनिया का शाहकार माना जाता है। दुनिया भर के बड़े-बड़े इन्वेस्टर उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करते हैं। लेकिन, बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने एक निवेश पर लगभग ₹31,600 करोड़ ($3.8 अरब) का भारी नुकसान (Impairment Loss) बुक किया है।

आइए जानते हैं कि बफे की बर्कशायर हैथवे को किस कंपनी में निवेश पर नुकसान हुआ है। इस कंपनी में बफे अभी भी मुनाफे में हैं, तो उन्होंने नुकसान क्यों दिखाया और इस कंपनी का बिजनेस क्या है।

किस कंपनी में हुआ नुकसान?

बर्कशायर हैथवे ने अपने एक प्रमुख निवेश Kraft Heinz Co. में नुकसान (Impairment) बुक किया है। यह नुकसान उस हिस्सेदारी पर हुआ है, जो वर्षों से लगातार घटती वैल्यू के कारण अब दबाव में आ गई है। Berkshire ने जून तिमाही के अंत तक Kraft Heinz में अपनी हिस्सेदारी की वैल्यू घटाकर $8.4 अरब दिखाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें