दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) को निवेश की दुनिया का शाहकार माना जाता है। दुनिया भर के बड़े-बड़े इन्वेस्टर उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करते हैं। लेकिन, बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने एक निवेश पर लगभग ₹31,600 करोड़ ($3.8 अरब) का भारी नुकसान (Impairment Loss) बुक किया है।