Get App

Warren Buffett ने बताया कैसे एक सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी

दिग्गज इनवेस्टर्स वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने 1951 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद वह सिक्योरिटीज बिजनेस में आना चाहते थे। लेकिन, उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2022 पर 6:29 PM
Warren Buffett ने बताया कैसे एक सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी
वॉरेन बफे Berkshire Hathaway के सीईओ हैं।

दिग्गज इनवेस्टर्स वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने 1951 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद वह सिक्योरिटीज बिजनेस में आना चाहते थे। लेकिन, ऐसे दो लोगों ने उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी, जिनका वह बहुत कद्र करते थे।

बफे के पिता होवार्ड बफे और उनके शिक्षक बेन ग्राहम ने उन्हें कहा कि यह सिक्योरिटीज बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छा समय नहीं है। ग्राहम ने बफे को उनकी इनवेस्टमेंट कंपनी के लिए काम करने से भी मना कर दिया।

यह भी पढ़ें : ITR फाइल करने के लिए जरूरी है टैक्सेबल इनकम की जानकारी, जानिए कैसे कैलकुलेट करेंगे Taxable Income

बफे ने 2005 में Fortune मैग्जीन को इस बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि कैसे इस सलाह से उनकी जिंदगी बदल गई। उन्होंने कहा, "उनके दिमाग एक बात यह थी कि डाओ जोंस इंडस्ट्रियल पूरे साल 200 से ऊपर था। तब दोनों ने कहा था कि मैं अच्छा करूंगा लेकिन यह शुरुआत करने के लिए सही वक्त नहीं है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें