Get App

कमजोर मानसून और बढ़ती महंगाई बाजार के लिए बड़ी चुनौती, रेलवे और डिफेंस से जुड़े शेयरों में होगी कमाई: संजय चावला

संजय चावला ने कहा कि 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के अब तक आए नतीजे कमोबेस उम्मीद के मुताबिक ही रहे हैं। चौथी तिमाही में हमें मार्जिन के मोर्चे पर कुछ अप्रत्याशित नतीजे देखने को मिल सकते हैं। बाजार के लिए हमें इस समय दो सबसे बड़ी चुनौतियां नजर आ रही हैं। इनमें से सबसे पहली चुनौती है मानसून के कमजोर रहने की संभावाना और दूसरी चुनौती है ग्लोबल स्तर पर बढ़ती महंगाई और इसके चलते बड़े केंद्रीय बैंकों के मौद्रिक नीतियों में आ रही कड़ाई

Sunil Matkarअपडेटेड May 01, 2023 पर 12:17 PM
कमजोर मानसून और बढ़ती महंगाई बाजार के लिए बड़ी चुनौती, रेलवे और डिफेंस से जुड़े शेयरों में होगी कमाई: संजय चावला
इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय इक्विटी बाजार का वैल्यूएशन अपने ऐतिहासिक एवरेज के आसपास है। कंपनियों के नतीजे पिछले 5 सालों में सबसे बेहतर रहने की उम्मीद है

बाजार के लिए हमें इस समय दो सबसे बड़ी चुनौतियां नजर आ रही हैं। इनमें से सबसे पहली चुनौती है मानसून के कमजोर रहने की संभावाना और दूसरी चुनौती है ग्लोबल स्तर पर बढ़ती महंगाई और इसके चलते बड़े केंद्रीय बैंकों के मौद्रिक नीतियों में आ रही कड़ाई। अगर कम बारिश होती है तो इससे बाजार सेटीमेंट पर असर पड़ेगा। हालांकि फसलों के उत्पादन पर इसका बहुत ज्यादा निगेटिव असर पड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि भारत के अन्न उत्पादन क्षेत्रों में वाटर टेबल लेबल काफी अच्छी स्थिति में है। यह बातें बड़ौदा पीएनपी परिबा म्युचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) के संजय चावला ( Sanjay Chawla) ने मनीकंट्रोल के साथ एक बातचीत में कही हैं।

फंड मैनेजमेंट और इक्विटी रिसर्च का 35 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले संजय चावला का कहना है कि कंपनियों के नतीजों में धीरे-धीरे मजबूती आती नजर आएगी। अर्निंग ग्रोथ के मामले में किसी खास सेक्टर का दबदबा नहीं होगा। अब आगे हमें कंपनियों के नतीजे सामान्य स्तर पर आते नजर आएंगे।

फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के अधिग्रहण के लिए PNC और जेपी मॉर्गन ने दाखिल की फाइनल बिड

अब तक आए नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें