पिछले महीने नवंबर महीने में नए डीमैट खाते की ग्रोथ सुस्त पड़ी और यह सात महीने के निचले स्तर पर आ गई। डिपॉजिटरीज के नवंबर महीने के आंकड़ों के मुताबिक ओवरऑल डीमैट खाते बढ़े हैं लेकिन नए खातों की ग्रोथ स्पीड में सुस्ती आई है। नवंबर महीने में 31.7 लाख नए डीमैट खाते खुले जोकि सात महीने में सबसे कम है। अक्टूबर महीने में 33.4 लाख नए डीमैट खाते खुले थे। नवंबर महीने में जितने खाते खुले, वह जनवरी से अक्टूबर के बीच के मासिक औसतन 39.7 लाख से काफी कम है। ओवरऑल बात करें तो नवंबर के आखिरी में एनएसडीएल और सीडीएसएल के पास 18.21 करोड़ रजिस्टर्ड डीमैट खाते जोकि अक्टूबर के आखिरी में 17.89 करोड़ पर था।