Get App

Weekly Gainers: पांच दिनों से लगातार चढ़ रहे ये 5 शेयर, दिया 27% तक रिटर्न, क्या आपके पास कोई है?

Weekly Gainers: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (4 से 8 अगस्त) भी गिरावट जारी रही। यह लगातार छठवां का्रोबारी हफ्ता है, जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इससे पहले दोनों इंडेक्सों में इतनी लंबी गिरावट 5 साल पहले अप्रैल 2020 में देखने को मिली थी। सेंसेक्स और निफ्टी इस कारोबारी हफ्ते क्रमश: 0.9 फीसदी और 0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 3:32 PM
Weekly Gainers: पांच दिनों से लगातार चढ़ रहे ये 5 शेयर, दिया 27% तक रिटर्न, क्या आपके पास कोई है?
Weekly Gainers: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 44 फीसदी की गिरावट आई है

Weekly Gainers: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (4 से 8 अगस्त) भी गिरावट जारी रही। यह लगातार छठवां का्रोबारी हफ्ता है, जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इससे पहले दोनों इंडेक्सों में इतनी लंबी गिरावट 5 साल पहले अप्रैल 2020 में देखने को मिली थी। सेंसेक्स और निफ्टी इस कारोबारी हफ्ते क्रमश: 0.9 फीसदी और 0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। हालांकि इस गिरते बाजार में कई ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने लगातार तेजी देखने को मिली। यहां हम इस हफ्ते के टॉप-5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जो कारोबारी हफ्ते के सभी पांचों दिन हरे निशान में बंद हुए।

1. बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स (BGR Energy Systems)

यह सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 910.53 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को करीब 29.47 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 9 अगस्त को इस कंपनी के शेयर 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 126.18 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि यहां ये बताना जरूरी है कि फिलहाल इस शेयर को SEBI ने ASM LT के Stage 1 लिस्ट में रखा है। पिछली 4 तिमाहियों के आधार पर इस शेयर का EPS जीरो है।

2. मेहाई टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Mehai Technology)

यह ट्रेडिंग एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 625.93 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को करीब 28.61 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 9 अगस्त को इस कंपनी के शेयर 2.15 फीसदी की तेजी के साथ 18.07 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछली चार तिमाहियों में शेयर का पीई 50 से अधिक रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें