Weekly Gainers: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (4 से 8 अगस्त) भी गिरावट जारी रही। यह लगातार छठवां का्रोबारी हफ्ता है, जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इससे पहले दोनों इंडेक्सों में इतनी लंबी गिरावट 5 साल पहले अप्रैल 2020 में देखने को मिली थी। सेंसेक्स और निफ्टी इस कारोबारी हफ्ते क्रमश: 0.9 फीसदी और 0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। हालांकि इस गिरते बाजार में कई ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने लगातार तेजी देखने को मिली। यहां हम इस हफ्ते के टॉप-5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जो कारोबारी हफ्ते के सभी पांचों दिन हरे निशान में बंद हुए।