भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर पेटीएम (Paytm), इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) और आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) पर कार्रवाई की थी। अब खबर आ रही है कि इस कार्रवाई से कुछ हफ्ते पहले तीन निवेशकों ने इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा बेच दिया था। लाइवमिंट ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। RBI ने दिसंबर 2023 से लेकर मई 2024 के बीच, केवाआईसी नियमों और गवर्नेंस से जुड़े मुद्दों सहित कई नियामकीय उल्लंघनों के चलते इन तीनों कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की थी और इनके कारोबार पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए थे।