एक कदम आगे, दो कदम पीछे। शेयर बाजार में आजकल कुछ ऐसा ही चल रहा है। ट्रंप के टैंट्रम को लोग भूलने लगे थे या फिर कर कहें कि ऊब गए थे। बाजार ने रफ्तार पकड़नी शुरू ही की थी कि पहली तिमाही के कंपनियों के शुरुआती नतीजों ने बाजार को निराश किया। और बाजार ने निवेशकों को। ऐसे बाजार में आपको क्या करना चाहिए। पैसा बचा कर अभी रखें। या फिर लगाएं। लगाएं तो कहां लगाएं। किस सेक्टर में अभी भी दम बचा हुआ है। आखिर क्या सोचकर FII माल बेच रहा है औऱ क्या सोचकर DII माल खरीद रहा है। ऐसे में बाजार जानकारों का क्या कहना है कि आइए डालते है एक नजर।