Get App

इंडियन होटल्स और अयोध्या का क्या है बड़ा कनेक्शन, कंपनी ने कहां खोला अपना 200वां होटल

INDIAN HOTELS के अयोध्या कनेक्शन पर कंपनी के एमडी और सीईओ पुनीत चटवाल ने कहा कि अयोध्या कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण डिस्टिनेशन है। अयोध्या शहर में अगले 30 महीनों में 3 बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। अयोध्या शहर में कमरों की संख्या बढ़ाने पर जोर है। अयोध्या शहर में अगले 30 महीनों में 500 कमरों की सुविधा उपलब्ध कराएंगे

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 19, 2024 पर 3:52 PM
इंडियन होटल्स और अयोध्या का क्या है बड़ा कनेक्शन, कंपनी ने कहां खोला अपना 200वां होटल
INDIAN HOTELS ने जैसलमेर में 200वां होटल शुरू किया। कंपनी ने SeleQtions ब्रांड के तहत 'गोरबंध पैलेस' शुरू किया। कंपनी जयपुर-जोधपुर-जैसलमेर सर्किट के पर्यटकों पर कंपनी फोकस कर रही है

Indian Hotels Share Price: इंडियन होटल्स का कहना है कि जयपुर-जोधपुर-जैसलमेर टूरिस्ट सर्किट पर्यटकों की डिमांड को ध्यान में रखकर बनाया गया है। साथ ही कंपनी आध्यात्मिक पर्यटनों स्थलों पर भी अपना फोकस बढ़ा रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के कॉरपोरेट स्कैन में आज इंडियन होटल्स के MD & CEO पुनीत चटवाल ने ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 'गोल्डन सिटी' नाम से मशहूर जैसलमेर में IHCL का 200वां होटल शुरू किया है। SeleQtions ब्रांड के तहत गोरबंध पैलेस शुरू किया है। चटवाल ने कहा कि राजस्थान में टूरिस्ट डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम है। गोरबंध पैलेस को पैलेस पोर्टफोलियो के तहत शुरू किया है। इस दौरान उन्होंने कंपनी के ग्रोथ प्लान पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम धार्मिक स्थलों पर अपना फोकस बढ़ा रहे हैं।

खबरों में इंडियन होटल्स

कंपनी ने जैसलमेर में IHCL का 200वां होटल शुरू किया। कंपनी ने SeleQtions ब्रांड के तहत 'गोरबंध पैलेस' शुरू किया। राजस्थान के अहम टूरिस्ट सर्किट पर कंपनी फोकस कर रही है। जयपुर-जोधपुर-जैसलमेर सर्किट के पर्यटकों पर कंपनी फोकस कर रही है। गोरबंध पैलेस में 80,000 स्कवायर फिट का आउटडोर लॉन है। गोरबंध पैलेस में 3000 स्कवायर फिट का बैंक्वेट हॉल है।

INDIAN HOTELS का अयोध्या कनेक्शन

पुनीत चटवाल ने कहा कि कंपनी विस्तार योजनाओं पर काम कर रही है। पर्यटन को बढ़ावा मिलने से डिमांड में तेजी आयेगी। अयोध्या कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण डिस्टिनेशन है। ताज ऋषिकेश, ताज हरिद्वार पर भी कंपनी का फोकस बना हुआ है। कंपनी का अध्यात्मिक स्थलों पर फोकस बढ़ा ह। अयोध्या शहर में अगले 30 महीनों में 3 बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। अयोध्या शहर में कमरों की संख्या बढ़ाने पर जोर है। अयोध्या शहर में अगले 30 महीनों में 500 कमरों की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें