Indian Hotels Share Price: इंडियन होटल्स का कहना है कि जयपुर-जोधपुर-जैसलमेर टूरिस्ट सर्किट पर्यटकों की डिमांड को ध्यान में रखकर बनाया गया है। साथ ही कंपनी आध्यात्मिक पर्यटनों स्थलों पर भी अपना फोकस बढ़ा रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के कॉरपोरेट स्कैन में आज इंडियन होटल्स के MD & CEO पुनीत चटवाल ने ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 'गोल्डन सिटी' नाम से मशहूर जैसलमेर में IHCL का 200वां होटल शुरू किया है। SeleQtions ब्रांड के तहत गोरबंध पैलेस शुरू किया है। चटवाल ने कहा कि राजस्थान में टूरिस्ट डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम है। गोरबंध पैलेस को पैलेस पोर्टफोलियो के तहत शुरू किया है। इस दौरान उन्होंने कंपनी के ग्रोथ प्लान पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम धार्मिक स्थलों पर अपना फोकस बढ़ा रहे हैं।