बाजार में मोटी कमाई का फंडा क्या है। मल्टीबैगर शेयर की क्या पहचान होती है। मल्टीबैगर चुनने की सही टाइमिंग क्या है। मल्टीबैगर शेयर की क्या निशानी क्या है और मल्टीबैगर का है किस्मत कनेक्शन क्या होता है। निफ्टी पर ध्यान, मल्टीबैगर से क्यों अनजान हैं। कॉमन सेंस से मिलेगा मल्टीबैगर शेयर या लॉन्ग टर्म का फंडा है मल्टीबैगर? इस पर चर्चा करने के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Piper Serica के फाउंडर अभय अग्रवाल, Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर गुरमीत चड्ढा, Rockstud Capital के मैनेजिंग पार्टनर अभिषेक अग्रवाल और JM Financial के फंड मैनेजर आशीष चतुरमोहता जुड़े। जानते हैं उन्होंने क्या कहा-