Get App

मल्टीबैगर शेयर की क्या है पहचान? एक्सपर्ट्स से जानें बाजार में मोटी कमाई का फंडा

मल्टीबैगर स्टॉक पहचानने के बारे में Piper Serica के फाउंडर अभय अग्रवाल ने कहा कि इसकी पहचान शुरुआत में करना जरूरी है। छोटी कंपनी में तेज ग्रोथ की संभावना होती है। लेकिन बड़ी कंपनियां आसानी से मल्टीबैगर नहीं बन सकती हैं। कंपनी के बिजनेस में तेज ग्रोथ जरूरी होती है। कंपनी का मैनेजमेंट मजबूत और मैच्योर होना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 27, 2023 पर 6:59 PM
मल्टीबैगर शेयर की क्या है पहचान? एक्सपर्ट्स से जानें बाजार में मोटी कमाई का फंडा
BAJAJ FINANCE एक मल्टीबैगर स्टॉक रहा है। साल 2003 में इसका भाव 6.70 रुपये था जो अब 2023 में जोरदार तरीके से बढ़कर 7,052 रुपये हो गया है

बाजार में मोटी कमाई का फंडा क्या है। मल्टीबैगर शेयर की क्या पहचान होती है। मल्टीबैगर चुनने की सही टाइमिंग क्या है। मल्टीबैगर शेयर की क्या निशानी क्या है और मल्टीबैगर का है किस्मत कनेक्शन क्या होता है। निफ्टी पर ध्यान, मल्टीबैगर से क्यों अनजान हैं। कॉमन सेंस से मिलेगा मल्टीबैगर शेयर या लॉन्ग टर्म का फंडा है मल्टीबैगर? इस पर चर्चा करने के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Piper Serica के फाउंडर अभय अग्रवाल, Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर गुरमीत चड्ढा, Rockstud Capital के मैनेजिंग पार्टनर अभिषेक अग्रवाल और JM Financial के फंड मैनेजर आशीष चतुरमोहता जुड़े। जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

कैसे पहचानें मल्टीबैगर- Piper Serica के फाउंडर अभय अग्रवाल की राय

Piper Serica के फाउंडर अभय अग्रवाल ने कहा कि मल्टीबैगर की शुरुआत में पहचान करना जरूरी होता है। छोटी कंपनी में तेज ग्रोथ की संभावना होती है। जबकि बड़ी कंपनियां आसानी से मल्टीबैगर नहीं बन सकती हैं। कंपनी के बिजनेस में तेज ग्रोथ जरूरी होती है। ज्यादातर नए इनोवेटिव प्रोडक्ट से ग्रोथ होती है। फर्स्ट मूवर एडवांटेज का फायदा जरूर होता है।

अग्रवाल ने आगे कहा कंपनी का मैनेजमेंट मजबूत और मैच्योर होना चाहिए। मैनेजमेंट कॉम्पिटीटिव होना चाहिए। मार्केट शेयर बढ़ाने के बारे में सोचे। कंपनी की ग्रोथ के साथ मार्जिन भी बढ़े तो अच्छा रहता है। कंपनी के कैपिटल का सही इस्तेमाल जरूरी होता है। ब्रांड बनाने की क्षमता, कस्टमर लॉयल्टी, बेहतर कैश फ्लो भी जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें