Zomato Share Price: घरेलू मार्केट में हालिया बिकवाली की आंधी के बीच वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को हाई कंविक्शन लिस्ट में रखा है। हाई कंविक्शन का मतलब ऐसे स्टॉक्स से है जिनमें अपने पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा लगा सकते हैं। ब्रोकरेज ने जोमैटो का टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है जो अभी जो इसका रिकॉर्ड हाई है, उससे भी 31 फीसदी से भी अधिक ऊपर है जबकि इसके शेयर अभी रिकॉर्ड हाई से 17 फीसदी डाउनसाइड है। अभी के लेवल से सीएलएसए का टारगेट करीब 59 फीसदी ऊपर है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.28 फीसदी की तेजी के साथ 252.00 रुपये पर है। सीएलएसए ने इसे फिर से आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
