Get App

Zomato Share Price: ₹400 या ₹130? किस टारगेट प्राइस की तरफ बढ़ेगा जोमैटो? समझें और फिर लें निवेश का फैसला

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर कुछ दिनों पहले 300 रुपये के पार चले गए थे और इसके बाद भारी बिकवाली के दबाव में यह 230 रुपये के भी नीचे आ गया था। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए की मानें तो इस बिकवाली को इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए क्योंकि इसके भाव नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 10:05 AM
Zomato Share Price: ₹400 या ₹130? किस टारगेट प्राइस की तरफ बढ़ेगा जोमैटो? समझें और फिर लें निवेश का फैसला
CLSA के मुताबिक Zomato के क्विक कॉमर्स कारोबार का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच सालाना 51 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है।

Zomato Share Price: घरेलू मार्केट में हालिया बिकवाली की आंधी के बीच वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को हाई कंविक्शन लिस्ट में रखा है। हाई कंविक्शन का मतलब ऐसे स्टॉक्स से है जिनमें अपने पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा लगा सकते हैं। ब्रोकरेज ने जोमैटो का टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है जो अभी जो इसका रिकॉर्ड हाई है, उससे भी 31 फीसदी से भी अधिक ऊपर है जबकि इसके शेयर अभी रिकॉर्ड हाई से 17 फीसदी डाउनसाइड है। अभी के लेवल से सीएलएसए का टारगेट करीब 59 फीसदी ऊपर है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.28 फीसदी की तेजी के साथ 252.00 रुपये पर है। सीएलएसए ने इसे फिर से आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

Zomato पर बाकी ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय?

सीएलएसए के मुताबिक जोमैटो के क्विक कॉमर्स कारोबार का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच सालाना 51 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। इस दौरान विस्तार की स्ट्रैटेजी के चलते क्विक कॉमर्स मार्जिन सुस्त हो सकता है लेकिन क्विक कॉमर्स प्रॉफिट रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ सकता है। इस कारण हॉन्ग कॉन्ग के इस ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया और फिर से आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

वहीं दूसरी तरफ जेफरीज ने पिछले साल 2024 में शेयरों की तेजी और क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर होल्ड कर दी। जेफरीज का मानना है कि पिछले साल ताबड़तोड़ तेजी के बाद यह साल जोमैटो के शेयरों के लिए कंसालिडेशन का है और ऐसे में ब्रोकरेज ने इस महीने की शुरुआत में इसका टारगेट प्राइस 18 फीसदी घटाकर 275 रुपये कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें