DMart Share Price: हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट (DMart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बिकवाली का दबाव दिखा। BSE Sensex में आज आधे फीसदी से अधिक तेजी रही जबकि डीमार्ट 5 फीसदी के करीब फिसल गया। इसके शेयरों में यह गिरावट मार्च तिमाही के मिले-जुले नतीजे के चलते आई है। भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई लेकिन दिन के आखिरी में यह 4.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 3524.80 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 3501.10 रुपये पर आ गया था। तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है।