Get App

DMart Share Price: नतीजे के बाद 5% टूटा शेयर, ब्रोकरेज ने घटा दिया टारगेट प्राइस

DMart Share Price: हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट (DMart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी 5 फीसदी टूट गए। इसके शेयरों में यह गिरावट मार्च तिमाही के मिले-जुले नतीजे के चलते आई है। तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। चेक करें कि अब ब्रोकरेज ने डीमार्ट के लिए क्या टारगेट रखा है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 15, 2023 पर 4:38 PM
DMart Share Price: नतीजे के बाद 5% टूटा शेयर, ब्रोकरेज ने घटा दिया टारगेट प्राइस
मार्च तिमाही में Dmart का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ गया और रिटेल एरिया भी 17 फीसदी बढ़ा। हालांकि दो साल से पुराने स्टोर्स का 11 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही में बहुत कमजोर है।

DMart Share Price: हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट (DMart) की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बिकवाली का दबाव दिखा। BSE Sensex में आज आधे फीसदी से अधिक तेजी रही जबकि डीमार्ट 5 फीसदी के करीब फिसल गया। इसके शेयरों में यह गिरावट मार्च तिमाही के मिले-जुले नतीजे के चलते आई है। भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई लेकिन दिन के आखिरी में यह 4.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 3524.80 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 3501.10 रुपये पर आ गया था। तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है।

DMart के टारगेट प्राइस में ब्रोकरेज ने क्यों की कटौती

मार्च तिमाही में डीमार्ट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ गया और रिटेल एरिया भी 17 फीसदी बढ़ा। हालांकि दो साल से पुराने स्टोर्स का 11 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही में बहुत कमजोर है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक आम चीजों और कपड़ो की कमजोर बिक्री के चलते यह झटका लगा और इसने मार्जिन मिक्स को भी निगेटिव तरीके से प्रभावित किया। इसे Zudio और Max जैसे रिटेलर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें