HCLTech Share Price: मार्च तिमाही के नतीजे आने के अगले दिन आज आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएलटेक के शेयर रॉकेट बन गए। 8 फीसदी से अधिक तेजी के साथ निफ्टी 50 का यह टॉप गेनर बन गया। उम्मीद के मुताबिक नतीजे ने इसके शेयरों को पंख लगा दिए। आज बीएसई पर यह 7.72 फीसदी की बढ़त के साथ 1594.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.07 फीसदी के उछाल के साथ 1599.60 रुपये तक पहुंचा था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1235.00 रुपये और इस साल के पहले महीने 13 जनवरी 2025 को 2011.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था।
