Multibagger Stocks: दिग्गज बॉयोफ्यूल कंपनी प्राज (Praj) के शेयरों ने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है। चार महीने से भी कम समय में इसने 36 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है तो लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक अभी भी इसकी तेजी थमी नहीं है और मौजूदा लेवल से यह करीब 23 फीसदी ऊपर उछल सकता है। इसके शेयर मंगलवार 11 जुलाई को बीएसई पर 408 रुपये के भाव (Praj Share Price) पर बंद हुए थे। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के साथ साझेदारी के चलते मार्केट एक्सपर्ट्स अधिक उत्साहित हैं।
