Get App

Demerger के ऐलान पर दो दिन में 12% चढ़ गया Vedanta, ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

वेदांता अपने कारोबार को छह हिस्सों (Vedanta Demerger) में बांट रही है। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज औंधे मुंह गिरे पड़े हैं तो दूसरी तरफ वेदांता के शेयर आज 5 फीसदी चढ़ गए। डीमर्जर के ऐलान से अब तक यह 12 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। जानिए ब्रोकरेज का क्या रुझान है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 11:01 PM
Demerger के ऐलान पर दो दिन में 12% चढ़ गया Vedanta, ब्रोकरेज का क्या है रुझान?
डीमर्जर के ऐलान पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने Vedanta का टारगेट प्राइस बढ़ाया तो नहीं है लेकिन रेटिंग अपग्रेड कर रिड्यूस से होल्ड कर दिया है।

वेदांता अपने कारोबार को छह हिस्सों (Vedanta Demerger) में बांट रही है। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज औंधे मुंह गिरे पड़े हैं तो दूसरी तरफ वेदांता के शेयर आज 5 फीसदी चढ़ गए। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 3.73 फीसदी की मजबूती के साथ 230.80 रुपये के भाव (Vedanta Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 233.80 रुपये तक पहुंच गया था। कंपनी ने 29 सितंबर को डीमर्जर का ऐलान किया था और तब से अब तक यह 12 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। 28 सितंबर को यह बीएसई पर 208.25 रुपये पर बंद हुआ था।

Vedanta Demerger की क्या है पूरी योजना

वेदांता ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह अपने कारोबार को छह हिस्से में बांटेगी। बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। डीमर्जर के तहत वेदांता टूटक वेदांता के अलावा वेदांता एलुमिनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता स्टील एंड फेरस मैटेरियल्स और वेदांता बेस मेटल्स यानी छह लिस्टेड कंपनियां बनाई जाएगी। इस योजना के तहत शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर के बदले नई लिस्टेड 5 कंपनियों के एक-एक शेयर मिलेंगे यानी कि पोर्टफोलियो में सिर्फ एक की बजाय 6 कंपनियों के शेयर हो जाएंगे।

Vedanta के बंटवारे से क्या होगा? बदल जाएगी कंपनी की किस्मत?

Vedanta में निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें