वेदांता अपने कारोबार को छह हिस्सों (Vedanta Demerger) में बांट रही है। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज औंधे मुंह गिरे पड़े हैं तो दूसरी तरफ वेदांता के शेयर आज 5 फीसदी चढ़ गए। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 3.73 फीसदी की मजबूती के साथ 230.80 रुपये के भाव (Vedanta Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 233.80 रुपये तक पहुंच गया था। कंपनी ने 29 सितंबर को डीमर्जर का ऐलान किया था और तब से अब तक यह 12 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। 28 सितंबर को यह बीएसई पर 208.25 रुपये पर बंद हुआ था।