Get App

Bajaj Finance Share Price: लौटी रौनक, शेयरखान के पॉजिटिव रुझान पर 3% उछले शेयर

Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस के शेयर मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के अगले दिन टूट गए थे लेकिन आज फिर ये संभल गए और इंट्रा-डे में यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान इसे लेकर पॉजिटिव क्यों है और इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या फिक्स किया है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 02, 2025 पर 4:26 PM
Bajaj Finance Share Price: लौटी रौनक, शेयरखान के पॉजिटिव रुझान पर 3% उछले शेयर
Bajaj Finance Share Price: बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के शेयरों में आखिरकार आज रौनक लौट आई।

Bajaj Finance Share Price: बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के शेयरों में आखिरकार आज रौनक लौट आई। इससे पहले मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे के नतीजे आने के अगले दिन यानी 30 अप्रैल को शेयर धड़ाम से गिर गए थे। यह 5 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुआ था। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के पॉजिटिव रुझान पर आज इसमें रिकवरी हुई और इंट्रा-डे में यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ 8862.25 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.23 फीसदी के उछाल के साथ 8915.00 रुपये पर पहुंच गया था।

Bajaj Finance में निवेश का क्या है टारगेट प्राइस?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के मुताबिक बजाज फाइनेंस की नेट अर्निंग्स उसकी उम्मीद के मुताबिक ही रही। वहीं हाई क्रेडिट कॉस्ट की भरपाई टैक्स प्रोविजंस के रिवर्सल और एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) की मजबूत ग्रोथ से हो गई। अब आगे की बात करें तो मैनेजमेंट का फोकस क्रेडिट कॉस्ट सुधारने पर है और इसके चलते रिटर्न रेश्यो और एयूएम ग्रोथ के लिए वित्त वर्ष 2026 के गाइडेंस में लोअर साइड कुछ बदलाव किया है। कंपनी सालाना 25 फीसदी (पहले 26 फीसदी से अधिक का अनुमान) की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से लोन, नेट इंटेरेस्ट मार्जिन में हल्के सुधार, 1.85-1.95% के मुकाबले 1.9-2.0% के क्रेडिट कॉस्ट का अनुमान है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म का मीडियम से लॉन्ग टर्म में बजाज फाइनेंस को लेकर रुझान मजबूत है। शेयरखान ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और 10,500 रुपये के टारगेट प्राइस में भी कोई बदलाव नहीं किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें