Bajaj Finance Share Price: बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के शेयरों में आखिरकार आज रौनक लौट आई। इससे पहले मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे के नतीजे आने के अगले दिन यानी 30 अप्रैल को शेयर धड़ाम से गिर गए थे। यह 5 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुआ था। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के पॉजिटिव रुझान पर आज इसमें रिकवरी हुई और इंट्रा-डे में यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ 8862.25 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.23 फीसदी के उछाल के साथ 8915.00 रुपये पर पहुंच गया था।
