Bajaj Housing Finance Shares: बजाज ग्रुप की हाउसिंग कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने लिस्ट होने के बाद कुछ ही दिनों में आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था। रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद यह टूटकर नीचे आया और रिकवरी के बाद अभी भी रिकॉर्ड हाई से यह 25 फीसदी नीचे ही है। निचले स्तर से यह 13 फीसदी रिकवर हो चुका है और आज ग्रीन जोन में बंद हुआ है। आज BSE पर यह 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 141.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.86 फीसदी उछलकर 142.75 रुपये पर पहुंच गया था। अब इस पर 12 दिसंबर को निगाहें रहेगी क्योंकि कुछ शेयरों का लॉक-इन पीरियड आज समाप्त हो गया है तो इसके 2 फीसदी यानी कि 12.6 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
