Get App

Bajaj Housing Finance Shares: 12 दिसंबर को रहेगी शेयरों पर खास नजर, ये है बड़ी वजह, आएगी भारी गिरावट?

Bajaj Housing Finance Shares: बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के 70 रुपये के शेयर 16 सितंबर को लिस्टिंग के दिन ही दोगुने से अधिक ऊपर चढ़ गए थे। मुनाफावसूली के दबाव में नवंबर के आखिरी हाफ में यह निचले स्तर पर आ गया था लेकिन फिर रिकवरी शुरू हुई। अब इसके शेयरों पर कल निगाहें रहेगी क्योंकि इसके लिए अहम दिन है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 4:55 PM
Bajaj Housing Finance Shares:  12 दिसंबर को रहेगी शेयरों पर खास नजर, ये है बड़ी वजह, आएगी भारी गिरावट?
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ खुलने से पहले 104 एंकर निवेशकों को 1758 करोड़ रुपये के 25,11,42,856 शेयर जारी हुए थे। इसमें से 50 फीसदी शेयरों का का लॉक-इन 12 अक्टूबर को खत्म हो गया था और अब बाकी 50 फीसदी शेयरों का लॉक-इन 11 दिसंबर को खत्म हुआ है।

Bajaj Housing Finance Shares: बजाज ग्रुप की हाउसिंग कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने लिस्ट होने के बाद कुछ ही दिनों में आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था। रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद यह टूटकर नीचे आया और रिकवरी के बाद अभी भी रिकॉर्ड हाई से यह 25 फीसदी नीचे ही है। निचले स्तर से यह 13 फीसदी रिकवर हो चुका है और आज ग्रीन जोन में बंद हुआ है। आज BSE पर यह 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 141.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.86 फीसदी उछलकर 142.75 रुपये पर पहुंच गया था। अब इस पर 12 दिसंबर को निगाहें रहेगी क्योंकि कुछ शेयरों का लॉक-इन पीरियड आज समाप्त हो गया है तो इसके 2 फीसदी यानी कि 12.6 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

लॉक-इन का क्या है मतलब?

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ खुलने से पहले 104 एंकर निवेशकों को 1758 करोड़ रुपये के 25,11,42,856 शेयर जारी हुए थे। इसमें से 50 फीसदी शेयरों का का लॉक-इन 12 अक्टूबर को खत्म हो गया था और अब बाकी 50 फीसदी शेयरों का लॉक-इन 11 दिसंबर को खत्म हुआ है। हालांकि ध्यान दें कि लॉक-इन पीरियड समाप्त होने का मतलब ये नहीं है कि इन शेयरों की बिकवाली होगी बल्कि इसका मतलब ये है कि यह पीरियड समाप्त होने के बाद अब इनका लेन-देन हो सकेगा। इससे पहले शनिवार 12 अक्टूबर को 50 फीसदी शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर इसके शेयर 14 अक्टूबर को 7 फीसदी फिसल गए थे।

IPO निवेशकों का पैसा फिर डबल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें