भारत के शेयर बाजारों में पिछले हफ्ते जबरदस्त उछाल देखने को मिला। वजह रही जीएसटी स्ट्रक्चर में बड़े सुधारों का ऐलान और S&P ग्लोबल की ओर से भारत की सॉवरेन रेटिंग में अपग्रेड। इसके बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारतीय शेयर बाजार से पूंजी निकालते रहे। इस विरोधाभास ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या विदेशी निवेशक दोबारा भारतीय बाजारों में बड़ी वापसी करेंगे, और अगर हां तो कब?