Get App

शेयर बाजार में कब लौटेंगे विदेशी निवेशक? इन 2 बड़े ऐलानों का भी नहीं दिखा असर

FII Sellings: आंकड़ों के मुताबिक, 18 से 22 अगस्त के बीच FIIs ने 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की। वहीं इसी दौरान Sensex और Nifty लगभग 1% चढ़े, जबकि BSE MidCap और SmallCap इंडेक्स 2% से ज्यादा उछले। यह बढ़त घरेलू निवेशकों की ओर से लगभग 10,000 करोड़ रुपये की खरीदारी से संभव हुई।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 11:32 AM
शेयर बाजार में कब लौटेंगे विदेशी निवेशक? इन 2 बड़े ऐलानों का भी नहीं दिखा असर
FII Sellings: विदेशी निवेशक साल 2025 में अब तक 1.57 लाख करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं

भारत के शेयर बाजारों में पिछले हफ्ते जबरदस्त उछाल देखने को मिला। वजह रही जीएसटी स्ट्रक्चर में बड़े सुधारों का ऐलान और S&P ग्लोबल की ओर से भारत की सॉवरेन रेटिंग में अपग्रेड। इसके बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारतीय शेयर बाजार से पूंजी निकालते रहे। इस विरोधाभास ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या विदेशी निवेशक दोबारा भारतीय बाजारों में बड़ी वापसी करेंगे, और अगर हां तो कब?

घरेलू निवेशकों का सहारा

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, 18 से 22 अगस्त के बीच FIIs ने 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की। वहीं इसी दौरान Sensex और Nifty लगभग 1% चढ़े, जबकि BSE MidCap और SmallCap इंडेक्स 2% से ज्यादा उछले। यह बढ़त घरेलू निवेशकों की ओर से लगभग 10,000 करोड़ रुपये की खरीदारी से संभव हुई।

लंबी बिकवाली का सिलसिला

यह बिकवाली कोई नई बात नहीं है। 2024 में FIIs ने ऊंचे वैल्यूएशन, असमान कॉरपोरेट नतीजों और ग्लोबल अनिश्चितताओं का हवाला देते हुए 1.21 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी निकाली थी। साल 2025 की शुरुआत से अब तक भी वे 1.57 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें