Get App

White Goods Sector: व्हाइट गुड्स की ग्रोथ सुस्त लेकिन कंपनियों की कमेंट्री पॉजिटिव, क्या आगे सेक्टर में भरेगी जोश

White Goods Sector: दूसरी तिमाही में व्हाइट गुड्स कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे हैं। हालांकि सभी कंपनियों ने आउटलुक पॉजिटिव दिया है। दरअसल, दूसरी तिमाही में व्हाइट गुड्स कंपनियों के मार्जिन में दबाव देखने को मिला। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में वोल्टास का मार्जिन वित्त वर्ष 2025 के दूसरी तिमाही के 6.2 फीसदी से घटकर 3 फीसदी पर आ गया है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 6:22 PM
White Goods Sector: व्हाइट गुड्स की ग्रोथ सुस्त लेकिन कंपनियों की कमेंट्री पॉजिटिव, क्या आगे सेक्टर में भरेगी जोश
दूसरी तिमाही में व्हाइट गुड्स कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे हैं। हालांकि सभी कंपनियों ने आउटलुक पॉजिटिव दिया है।

White Goods Sector:  दूसरी तिमाही में व्हाइट गुड्स कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे हैं। हालांकि सभी कंपनियों ने आउटलुक पॉजिटिव दिया है। यहीं वजह रही कि शुक्रवार को व्हाइट गुड्स के शेयरों में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली। दरअसल, दूसरी तिमाही में व्हाइट गुड्स कंपनियों के मार्जिन में दबाव देखने को मिला। लेकिन कंपनियों की कमेंट्री ने शेयरों में जोश भरा।

बता दें कि जुलाई -सितंबर 2025 तिमाही में वोल्टास का मार्जिन वित्त वर्ष 2025 के दूसरी तिमाही के 6.2 फीसदी से घटकर 3 फीसदी पर आ गया है।वहीं LG इलेक्ट्रॉनिक्स का मार्जिन वित्त वर्ष 2025 के दूसरी तिमाही के 12.4 फीसदी से गिरकर 8.9 फीसदी पर आया है। इसी तरह दूसरी तिमाही में PG इलेक्ट्रोप्लास्ट के मार्जिन में दबाव देखने को मिला है और यह वित्त वर्ष 2025 के दूसरी तिमाही के 8.3 फीसदी से गिरकर 4.6 फीसदी पर आ गया है।

व्हाइट गुड्स की सुस्त ग्रोथ क्यों?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें