Get App

शेयर बाजार में क्यों पैसा नहीं लगा रहे ये बड़े निवेशक? ₹1.42 लाख करोड़ का कैश किया है होल्ड

अगर हम टॉप म्यूचुअल फंड हाउस की बात करें, तो SBI म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड और ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा नकद होल्ड कर रखा है। SBI म्यूचुअल फंड के पास 24,008 करोड़ रुपये, HDFC म्यूचुअल फंड के पास 18,496 करोड़ रुपये, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के पास 15,488 करोड़ रुपये कैश में पड़ा हुआ है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 6:00 PM
शेयर बाजार में क्यों पैसा नहीं लगा रहे ये बड़े निवेशक? ₹1.42 लाख करोड़ का कैश किया है होल्ड
एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने जनवरी 2025 में करीब 1.42 लाख करोड़ रुपये कैश को होल्ड करके रखा था

शेयर बाजार में जब गिरावट जारी है, कई अच्छे स्टॉक्स डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, तब भी बड़े म्यूचुअल फंड बाजार में पैसा लगाने से बच रहे हैं!आखिर क्यों? क्या उन्हें आगे शेयर बाजार में और गिरावट आने की आशंका है या या फिर वे किसी और बड़े दांव की तैयारी कर रहे हैं?

सेंसेक्स और निफ्टी पिछले 6 महीने में लगभग 7% तक गिर चुके हैं। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्सों में तो इस दौरान 18 से 22 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली, और कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों और ग्लोबल उठापटक सहित ऐसे कई कारण है, जो शेयर बाजार पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इंपोर्ट टैरिफ और भारतीय रुपये में कमजोरी से भी निवेशकों का मनोबल कमजोर हुआ है। विदेशी निवेशक सिर्फ इस साल अब तक भारतीय बाजार से 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी कर चुके हैं!

अब सबसे बड़ा सवाल यहां ये है जब इतनी गिरावट के बाद बाजार डिस्काउंट पर है, तो बड़े फंड मैनेजर्स पैसा लगाने से क्यों कतरा रहे हैं?

प्राइम डेटाबेस ने एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंडों से जुड़े कुछ आंकड़े जुटाए हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के पास जनवरी 2025 में करीब 1.42 लाख करोड़ रुपये कैश को होल्ड करके रखा था। यह सिर्फ जनवरी की ही बात नहीं है, एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने कम से अगस्त 2024 से ही काफी पैसा होल्ड करकेत रखा हुआ है। अगस्त 2024 में इनके पास 1.46 लाख करोड़ रुपये कैश था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें