फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPIs) काफी तेजी से भारतीय शेयर बाजार से पैसे निकाल रहे हैं। NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ अक्टूबर में बाजार से 1,13,858 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला। इसके अलावा, नवंबर के पहले पखवाड़े में भी 22,420 करोड़ रुपये की निकासी रही। एक्सपर्ट्स इसकी कई वजहें देख रहे हैं।
