Get App

Why Defence Stocks Rocketed: डिफेंस स्टॉक्स बने रॉकेट, सरकार की इस मंजूरी पर 6% तक उछले भाव

Why Defence Stocks Rocketed: केंद्र सरकार ने 54 हजार करोड़ रुपये से अधिक के आठ अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी तो डिफेंस कंपनियों के शेयर रॉकेट बन गए। इनके शेयर 6 फीसदी तक उछल गए। निफ्टी का इंडिया डिफेंस इंडेक्स लगातार सातवें दिन मजबूत हुआ है। जानिए कि सरकार ने किन प्रस्तावों को मंजूरी दी है जिससे डिफेंस शेयरों को आग लगी है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 21, 2025 पर 1:29 PM
Why Defence Stocks Rocketed: डिफेंस स्टॉक्स बने रॉकेट, सरकार की इस मंजूरी पर 6% तक उछले भाव
Why Defence Stocks Rocketed: डिफेंस से जुड़ी इक्विपमेंट्स सप्लाई करने वाली घरेलू कंपनियों के शेयरों की मांग आज बढ़ गई है।

Why Defence Stocks Rocketed: डिफेंस से जुड़ी इक्विपमेंट्स सप्लाई करने वाली घरेलू कंपनियों के शेयरों की मांग आज बढ़ गई है। इसकी वजह ये है कि केंद्र सरकार की डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने 54 हजार करोड़ रुपये से अधिक के आठ अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इसके चलते डिफेंस स्टॉक्स रॉकेट बन गए और इस वजह से निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स भी 1 फीसदी से अधिक उछलकर 6250 के करीब पहुंच गया। लगातार सातवें दिन यह इंडेक्स मजबूत हुआ है।

स्टॉकवाइज क्या है स्थिति?

सरकार के ऐलान के बाद अर्ली एयर वार्निंग सिस्टम AEW&C डेवलप करने वाली अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर करीब 4 फीसदी उछल गए। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) भी वरुणास्त्र टारपीडोज की खरीदारी को मंजूरी के चलते 3 फीसदी उछल गया। सबसे अधिक तो डीसीएक्स सिस्टम्स चढ़ गया जिसमें 6 फीसदी से अधिक तेजी आई। आइडियाफोर्ज के शेयर 4 फीसदी से अधिक तो जेन टेक के शेयर 3 फीसदी से अधिक चढ़ गए। हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और पारस डिफेंस के शेयर 2-2 फीसदी से अधिक उछल गए। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी ग्रीन जोन में है।

ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें