Metal Stocks: शेयर बाजार में शुक्रवार 10 अक्टूबर को जहां चौतरफा तेजी का माहौल रहा। वहीं दूसरी ओर मेटल कंपनियों के शेयर बुरी तरह धड़ाम हो गए। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही यह दिन का इकलौता लाल निशान में कारोबार करता हुआ सेक्टोरल इंडेक्स बन गया। सुबह 11:30 बजे के आसपास निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी लुढ़ककर 10,206.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।