Get App

मेटल कंपनियों के शेयर धड़ाम! टाटा स्टील, हिंदुस्तान कॉपर के स्टॉक 6% तक टूटे, जानिए 4 बड़े कारण

Metal Stocks: शेयर बाजार में शुक्रवार 10 अक्टूबर को जहां चौतरफा तेजी का माहौल रहा। वहीं दूसरी ओर मेटल कंपनियों के शेयर बुरी तरह धड़ाम हो गए। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। सुबह 11:30 बजे के आसपास निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी लुढ़ककर 10,206.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 2:38 PM
मेटल कंपनियों के शेयर धड़ाम! टाटा स्टील, हिंदुस्तान कॉपर के स्टॉक 6% तक टूटे, जानिए 4 बड़े कारण
Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी डॉलर की मजबूती रही

Metal Stocks: शेयर बाजार में शुक्रवार 10 अक्टूबर को जहां चौतरफा तेजी का माहौल रहा। वहीं दूसरी ओर मेटल कंपनियों के शेयर बुरी तरह धड़ाम हो गए। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही यह दिन का इकलौता लाल निशान में कारोबार करता हुआ सेक्टोरल इंडेक्स बन गया। सुबह 11:30 बजे के आसपास निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी लुढ़ककर 10,206.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कौन-कौन से शेयर सबसे ज्यादा टूटे?

हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबारा के दौरान यह शेयर करीब 6 फीसदी फिसलकर 343.60 रुपये के स्तर पर आ गए। हिंदुस्तान जिंक के शेयर लगभग 4 फीसदी टूटे और 493.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) और नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO) के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। NMDC, जिंदल स्टील एंड पावर और टाटा स्टील में भी करीब 2 फीसदी की गिरावट रही।

वेदांता, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और JSW स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में भी लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं वेलस्पन कॉर्प के शेयर मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में थे। हालांकि अदाणी एंटरप्राइजेज, APL अपोलो ट्यूब्स और जिंदल स्टेनलेस स्टील के शेयर इस गिरावट से बचते हुए हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें