Get App

Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स के शेयर हुए 67% सस्ता, ₹1800 से सीधे ₹600 पर आया भाव, जानिए वजह

Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स के शेयरों में आज 11 सितंबर को कई ट्रेडिंग ऐप्स पर 67 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखने को मिली। कई निवेशक इस गिरावट से हैरान दिखे। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है। दरअसल यह यह गिरावट किसी वित्तीय संकट या बिकवाली की वजह से नहीं आई है। बल्कि यह कंपनी के 2:1 बोनस इश्यू के चलते शेयर प्राइस में हुए एडजस्टमेंट का नतीजा है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 12:04 PM
Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स के शेयर हुए 67% सस्ता, ₹1800 से सीधे ₹600 पर आया भाव, जानिए वजह
Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स के बोर्ड ने जुलाई में 2:1 के अनुपात में बोनस इश्यू को मंजूरी दी थी

Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स के शेयरों में आज 11 सितंबर को कई ट्रेडिंग ऐप्स पर 67 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखने को मिली। कई निवेशक इस गिरावट से हैरान दिखे। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है। दरअसल यह यह गिरावट किसी वित्तीय संकट या बिकवाली की वजह से नहीं आई है। बल्कि यह कंपनी के 2:1 बोनस इश्यू के चलते शेयर प्राइस में हुए एडजस्टमेंट का नतीजा है। पतंजलि फूड्स के शेयर वास्तव में मामूली नुकसान के साथ 596 रुपये प्रति शेयर के भाव कारोबार कर रहे थे।

क्या है बोनस इश्यू?

पतंजलि फूड्स के बोर्ड ने जुलाई में हुई बैठक में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया था। इस बोनस इश्यू को 2:1 के अनुपात में जारी किया गया है। यानी कंपनी के सभी योग्य शेयरधारको को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिया गया। यानी उसके पास शेयरों मौजूद शेयरों की संख्या तीन गुना हो जाएगी। इसके लिए 11 सितंबर को रिकॉर्ड डेट रखा गया था।

बोनस शेयर असल में कंपनी की ओर से अपने मौजूदा निवेशकों को मुफ्त में दिए जाते हैं। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन नहीं बदलता, लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ने से कीमत अपने एडजस्ट हो जाती है। इस कदम से शेयर ज्यादा लिक्विड और सुलभ हो जाते हैं, जिससे नए निवेशक भी आसानी से इसमें निवेश कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें