Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स के शेयरों में आज 11 सितंबर को कई ट्रेडिंग ऐप्स पर 67 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखने को मिली। कई निवेशक इस गिरावट से हैरान दिखे। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है। दरअसल यह यह गिरावट किसी वित्तीय संकट या बिकवाली की वजह से नहीं आई है। बल्कि यह कंपनी के 2:1 बोनस इश्यू के चलते शेयर प्राइस में हुए एडजस्टमेंट का नतीजा है। पतंजलि फूड्स के शेयर वास्तव में मामूली नुकसान के साथ 596 रुपये प्रति शेयर के भाव कारोबार कर रहे थे।