Get App

क्यों चल रहा है दिवाली स्टॉक्स का बुरा दौर? जल्द देखने को मिल सकती है रिकवरी

इस दिवाली सीजन में साइक्लिकल स्टॉक और सेक्टरों की परफॉर्मेंस में काफी बदलाव देखने को मिला है। पिछले तीन साल में इन शेयरों और सेक्टरों ने बेहतर रिटर्न दिया है। हालांकि, 2024 में इन स्टॉक्स और सेक्टरों की परफॉर्मेंस कमजोर रही है, जबकि आम तौर पर दिवाली के समय इनका प्रदर्शन अच्छा रहता है। अगर 2020 के कोविड के दौर को छोड़ दिया जाए, तो पिछले दो-तीन साल में साइक्लिकल स्टॉक और सेक्टरों की परफॉर्मेंस फेस्टिव सीजन में काफी बेहतर रही है। ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन आदि सेक्टर इस दायरे में शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 10:00 PM
क्यों चल रहा है दिवाली स्टॉक्स का बुरा दौर? जल्द देखने को मिल सकती है रिकवरी
मौजूदा चुनौतियों के बावजूद इन स्टॉक्स का आउटलुक मोटे तौर पर पॉजिटिव नजर आता है।

इस दिवाली सीजन में साइक्लिकल स्टॉक और सेक्टरों की परफॉर्मेंस में काफी बदलाव देखने को मिला है। पिछले तीन साल में इन शेयरों और सेक्टरों ने बेहतर रिटर्न दिया है। हालांकि, 2024 में इन स्टॉक्स और सेक्टरों की परफॉर्मेंस कमजोर रही है, जबकि आम तौर पर दिवाली के समय इनका प्रदर्शन अच्छा रहता है। अगर 2020 के कोविड के दौर को छोड़ दिया जाए, तो पिछले दो-तीन साल में साइक्लिकल स्टॉक और सेक्टरों की परफॉर्मेंस फेस्टिव सीजन में काफी बेहतर रही है। ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन आदि सेक्टर इस दायरे में शामिल हैं।

2024: चुनौतियों का साल

इस बार यानी 2024 का माहौल बिल्कुल अलग है। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) अक्टूबर में नेट सेलर्स रहे हैं और उन्होंने इस दौरान 11 अरब डॉलर के शेयरों की बिक्री की। हालांकि, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने जमकर खरीदारी की है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि FIIs की बिकवाली की कई वजहें हैं, मसलन सितंबर तिमाही के सुस्त नतीजे, बाजार की हाई वैल्यूएशन, बाकी बाजारों में बेहत अवसर और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव।

हालांकि, इसके अलावा कई अन्य वजहें भी हैं, जिनका इस दिवाली सीजन के दौरान साइक्लिकल स्टॉक्स की अंडरपरफॉर्मेंस में योगदान रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें