Get App

Share Market Down: शेयर बाजार में इन 5 कारणों से भारी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी ने भी लगाया गोता

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज सोमवार 3 फरवरी को तगड़ी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 731 अंक टूटकर 76,774.05 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 243 अंक या 1.03 फीसदी का गोता लगाकर 23,239.15 के स्तर पर आ गया। सबसे अधिक गिरावट कैपिटल गुड्स, पावर, यूटिलिटी और इंडस्ट्रियल्स शेयरों में देखने को मिली। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार की इस गिरावट के पीछे 4 मुख्य कारण रहे-

Vikrant singhअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 5:59 PM
Share Market Down: शेयर बाजार में इन 5 कारणों से भारी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी ने भी लगाया गोता
Share Market Down: विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बजट के दिन शनिवार 1 फरवरी को 1,327.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 3 फरवरी को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 319 अंक टूटकर 77,186 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 23,261 पर आ गया। छोटे और मझोले शेयरों में निवेशकों को इससे भी अधिक नुकसान हुआ। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.89 फीसदी लुढ़क गए। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.77 फीसदी का गोता लगाया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज 4 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का घाटा हुआ। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक गिरावट कैपिटल गुड्स, रियल्टी, पावर, मेटल और इंडस्ट्रियल्स शेयरों में देखने को मिली।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार की इस गिरावट के पीछे 4 मुख्य कारण रहे-

  • ट्रम्प टैरिफ ने ग्लोबल ट्रेड वार की आशंकाएं बढ़ाई
  • शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे सबसे मुख्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान रहे, जिसने ग्लोबल लेवल पर निवेशकों को सेंटीमेंट कमजोर किया है। ट्रंप ने वीकेंड पर कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया। कनाडा और मैक्सिको पर 25 पर्सेंट टैरिफ लगाया गया है। वहीं चीन पर 10 प्रतिशत ड्यूटी लगाया है। इस कदम ने ग्लोबल लेवल पर व्यापर के समीकरणों के बिगड़ने और जवाबी कार्रवाई की आशंकाओं को जन्म दे दिया है। । कनाडा और मैक्सिको ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। वहीं चीन ने कहा है कि वह वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) में इस फैसले को चुनौती देगा।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें