Get App

ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स को क्यों होता है नुकसान, Zerodha के नितिन कामत ने बताई वजह

Zerodha के CEO नितिन कामत का कहना है कि रिटेल निवेशकों का सबसे बड़ा नुकसान जरूरत से ज्यादा ट्रेडिंग है। ज्यादा एक्टिविटी मुनाफा नहीं बढ़ाती, बल्कि रिस्क और घाटे की संभावना को और बढ़ा देती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 5:25 PM
ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स को क्यों होता है नुकसान, Zerodha के नितिन कामत ने बताई वजह
कामत ने बताया कि Zerodha में कर्मचारियों को ब्रोकरेज रेवेन्यू के आधार पर कोई इंसेंटिव नहीं दिया जाता।

शेयर बाजार में बहुत से रिटेल इन्वेस्टर्स हैं, जिन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। Zerodha के को-फाउंडर और CEO नितिन कामत का कहना है कि ज्यादातर रिटेल निवेशक जितनी ज्यादा बार ट्रेडिंग करते हैं, उतना ही उनके लिए मुनाफा कमाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि बार-बार ट्रेड करने से रिटर्न बेहतर नहीं होता, बल्कि नुकसान का जोखिम बढ़ जाता है।

Zerodha के आंकड़े क्या बताते हैं

नितिन कामत के मुताबिक, Zerodha की ब्रोकरेज इनकम, क्लाइंट्स के कुल फंड के मुकाबले, लिस्टेड ब्रोकरेज कंपनियों की तुलना में सिर्फ 20-25% है। इसका मतलब यह है कि Zerodha के ग्राहक अपनी पूंजी के अनुपात में करीब 75% कम ट्रेड करते हैं। कामत का मानना है कि कम ट्रेडिंग निवेशकों के लिए लंबे समय में बेहतर नतीजे देती है।

ज्यादा एक्टिविटी का मतलब बेहतर रिटर्न नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें