Ola Electric Share Price: इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव पड़ा कि एक बार फिर यह इश्यू प्राइस के नीचे चला गया। पिछले साल अगस्त 2024 में इसके शेयर 76 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज यह इसे लेवल से नीचे फिर आ गया और इसकी वजह है बाजार नियामक सेबी का एक वार्निंग लेटर। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी हो तो रही है लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। फिलहाल बीएसई पर यह 4.74 फीसदी की गिरावट के साथ 75.41 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी टूटकर 75.20 रुपये के भाव तक आ गया था।
