Raymond Share Price: रेमंड के शेयर लगातार दो दिनों से रॉकेट बने हुए हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी 10 दिसंबर मंगलवार को इंट्रा-डे में यह करीब 14 फीसदी ऊपर चढ़ा था और दिन के आखिरी में यह 12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। आज भी इसकी तूफानी तेजी जारी है और इंट्रा-डे में यह 6 फीसदी उछल गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई तो है लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 3.64 फीसदी की बढ़त के साथ 1864.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.10 फीसदी उछलकर 1908.35 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। 9 दिसंबर सोमवार को यह 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1612.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।
